महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 सितंबर। शराबी पति की प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पटेवा पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार 22 अगस्त को ग्राम सिंघरूपाली निवासी चित्ररेखा ध्रुव पति भागवत 26 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच के दौरान परिजनों का कथन लिया गया। गवाहों से पता चला कि चित्ररेखा की शादी भागवत ध्रुव के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। भागवत ध्रुव शराब पीने का आदी है।
मृतका के मायके वालों ने पुलिस में बयान दिया है कि अक्टूबर 2022 में भागवत ने शराब के नशे में झगड़ा करते हुए चित्ररेखा के पेट में लकड़ी से वार करके घायल कर दिया था। तब चित्रलेखा के माता-पिता ने जिला अस्पताल में उसका इलाज करवाया और उन्हें अपने साथ ग्राम पोटिया ले गए थे। 23 जून को सामाजिक बैठक कर भागवत चित्ररेखा को अपने साथ घर ग्राम सिंघरूपाली ले गया। घटना के 15 दिन पूर्व भागवत ने शराब के नशे में चित्ररेखा को मारने के लिए उसके ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया था। पति के आए दिन शराब के नशे में लड़ाई व मारपीट से तंग आकर 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे उसने घर के कमरे में लकड़ी म्यार में साड़ी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।