महासमुन्द

ग्राम गुलझर में विश्वकर्मा पूजन उत्सव में सम्मिलित हुए संसदीय सचिव
18-Sep-2023 5:58 PM
ग्राम गुलझर में विश्वकर्मा पूजन उत्सव में सम्मिलित हुए संसदीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारकाधीश यादव रविवार को विधानसभा क्षेत्र के दौर में रहे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  ग्राम गुलझर में आयोजित विश्वकर्मा पूजन उत्सव में सम्मिलित हुए।

ज्ञात हो कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती के दौरान पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिन कारखानों, उद्योगों, फैक्ट्रियों, हर प्रकार की मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है।  विश्वकर्मा जी को विश्व के पहले इंजीनियर के रूप में माना गया है। बताया जाता है कि प्राचीन काल में जितनी भी राजधानियां थी। प्राय: सभी को विश्वकर्मा जी ने बनाया है।

विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर 17 सितम्बर को खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम  गुलझर, चंद्रपुर,  डोकरपाली तथा पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दुरुगपाली में  विश्वकर्मा पूजन समारोह द्वारकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

विश्वकर्मा पूजन समारोह के लिए जैसे ही संसदीय सचिव श्री यादव पहुंचे, ग्रामवासियों ने पुष्प हार तथा आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। तत्पश्चात देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन संसदीय सचिव श्री यादव व उपस्थित अतिथियों के कर कमल से संपन्न हुआ। इस दौरान श्री यादव ने भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करके क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की ।

भगवान विश्वकर्मा की पूजन अर्चन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव श्री यादव ने सर्वप्रथम क्षेत्र वासियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की तत्पश्चात राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनाने के लिए जनता जनार्दन का आह्वान किया।

इस दौरान ग्राम वासियों ने भी एक स्वर में पुन: फिर से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, कांति तिवारी,आयोजक समिति के अध्यक्ष, समस्त सद्स्यगण, ग्राम की माता बहन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news