बेमेतरा

कांग्रेसियों ने मोदी के जन्मदिन को मनाया बेरोजगारी दिवस, किया पुतला दहन
18-Sep-2023 5:59 PM
कांग्रेसियों ने मोदी के जन्मदिन को मनाया बेरोजगारी दिवस, किया पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 18 सितंबर। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आशीष देवांगन के नेतृत्व में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गंडई कांग्रेसियों ने मैन चौक में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया, जहां कांग्रेसियों ने बीच सडक़ में गैस सिलेंडर रखकर चाय बनाकर राहगीरों को पिलाया।

वहीं कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, अडानी मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते रमन सिंह और अरुण साव का पुतला दहन किया। इस बीच पुलिस और कांग्रेसियों में झूमा झटकी भी हुई।

पार्षद दिलीप ओगरे ने कहा कि केंद्र में मोदी की झूठ कि सरकार है, जिन्होंने किसानों की आय दुगना करने की बात कहा था, पर पूरा नहीं किया। वहीं भूपेश सरकार का कार्य एवं उनकी योजनाओं का बखान किया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं।

मोदी 2014 के चुनाव में आने से पहले जुमला किया था कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस हिसाब से 9 साल की उनकी कार्यकाल में 18 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक भी बेरोजगार को नौकरी नहीं दी है, उल्टा उनका रोजगार छीनने का काम किया है। पार्षद भिज्ञेश यादव ने कहा कि भाजपा तीन बार हार का सामना करते आ रहे हैं। इसी तरह रणजीत सिंह, साकेत दुबे ने भी अपना वक्तव्य रखा।

इस अवसर पर गुलशन तिवारी,  मोहसिन खान, सुमित जैन, आशीष देवांगन, दिलीप ओगरे, भिज्ञेश यादव, रणजीत सिंह चंदेल, लियाकत अली, हेमंत वैष्णव, सुल्तान सिंग, पुनेंद्र साहू, नवीन चौबे, शुभम बघेल, ताराचन्द बंजारे, कन्हैया कुर्रे, महंगू कोसरिया, असरफ सिद्धिकी, तुलसी रात्रे, सिद्धांत वर्मा, वेदांत यदु, मुकुल निर्मलकर, राहुल यादव, आदि शामिल रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news