बेमेतरा
गुड़ से निर्मित कच्ची शराब जब्त
18-Sep-2023 6:01 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। बेरला पुलिस ने अवैध रूप से गुड़ से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने पर आरोपी शिवा परधी ऊर्फ सोनू पारधी पिता जलेबी लाल पारधी 22 साल साकिन वार्ड नं. 18 बुचीडीह के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।
7 लीटर गुड़ से निर्मित कच्ची शराब कीमत 1400 रूपये को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई किया गया है। देवकर पुलिस ने अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री के लिए परिवहन करने पर आरोपी राजेन्द्र पारधी पिता स्व. मिसरी लाल परधी 36 साल खिसोरा पुलिस चौकी देवकर के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्रवाई किया गया है। 19 पौवा शराब, कीमत 1,520-रूपये को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।