दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर
18-Sep-2023 9:42 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 18 सितंबर।
दंतेवाड़ा में गीदम स्थित हारम चौक से जय स्तंभ चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर हो गया है। इसके फलस्वरुप इस मार्ग से अवगत करने वाले वाहनों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिले के हारम चौक से जय स्तंभ चौक दंतेवाड़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत शामिल है। राष्ट्रीय राजमार्ग के शुरुआत से ही सडक़ में गड्ढे बन चुके हैं । इसके उपरांत कारली और चितालंका में भी सडक़ की जर्जर हालत आवागमन मे बांधा बंनती हैं। इसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पांच माह पूर्व की गई मरम्मत
गौरतलब इसी वर्ष मार्च- अप्रैल माह के दौरान उक्त सडक़ कीं मरम्मत की गई थी। उक्त मरम्मत छह माह पूर्ण न कर सका। वहीं विभाग द्वारा समय से कार्य पूर्ण होने की बात कही गई है।

 राष्ट्रीय राजमार्ग उप अभियंता दीवान ने जानकारी में बताया उक्त सडक़ का डामरीकरण कार्य कराया जाएगा बारिश वजह से निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है। मौसम साफ होते ही सडक़ का कार्य कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट