कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 सितंबर। पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेश सागर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे विधानसभा राजू गांधी युवा क्लब के सभी पंचायत से सभी अध्यक्ष सदस्य युवाओं ने मिलकर विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड से काफी बड़ी युवाओं की संख्या में रैली के साथ कांग्रेस भवन पहुंचकर युवाओं के प्रेरणा माने जाते थे महेश सागर को कांग्रेस भवन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
हर साल की तरह,अपने क्षेत्र कोंडागांव विधानसभा में काफी लंबे समय से मोहन मरकाम के साथ कंधे से कंधे मिलाकर उनके साथ काम किया जीत हासिल करने के बाद कुछ ही महीना में उनकी हादसे में मौत हो गई। महेश सागर की मार्गदर्शन पर काम करना स्टार्ट किया और पार्टी को एक मजबूती कर रहे हैं और युवाओं को जोड़ कर रखा है।
आज अमन सागर में कांग्रेस भवन में युवा में जोश भरते हुए एक संकल्प लिया सभी युवाओं के साथ हम सब एक झूठ होकर महेश सागर के मार्गदर्शन पर चलेंगे और आने वाला विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे हम एक ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे और छत्तीसगढ़ में दोबारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बनाएंगे।
इस श्रद्धांजलि अर्पित में शामिल हुए शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक अमन सागर,रामु सोढ़ी, कमलेश मरकाम, मानकु राम सोढ़ी,कार्तिक पोयम,भरत लाल मरकाम,मनीष यादव,काफी बड़ी संख्या में सभी पंचायत से युवा शामिल थे।