कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 सितंबर। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारी हेतु जिला स्तर पर निर्वाचन के प्रत्येक गतिविधि के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी को सौंपे गये दायित्व अनुसार कार्य के संपादन की संपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार को जिला एवं अनुभाग क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधी सम्पूर्ण कार्रवाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव प्रेमप्रकाश शर्मा को मतगणना से संबंधित टेबुलेशन रिजल्ट शीट का प्रपत्र तैयार कराना एवं सारणीकरण करना, मतगणना की सम्पूर्ण व्यवस्था, मतदान दलो का गठन, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की बाह्य व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की आंतरिक व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति एवं उनके दायित्व निर्वहन की मॉनिटरिंग, स्वीप प्लान से संबंधित समस्त कार्य, कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत आदेश जारी करना, शस्त्र जमा करने का आदेश जारी करना, आई.पी.सी. की धारा 144 के तहत् आदेश जारी करना, पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करना, मतदान सामग्री वितरण-वापसी, निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है।