धमतरी

नपं अध्यक्ष ने विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत
19-Sep-2023 5:26 PM
नपं अध्यक्ष ने विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 19 सितंबर।
जय बजरंग कबड्डी दल एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत चोरभट्टी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक टीमों ने भाग लेकर मैदान में अपना दमखम दिखाया।

कुरुद जनपद अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने प्रथम विजेता देवरी बालोद, उपविजेता मंदरौद एवं तीसरे स्थान पर रही चर्रा की टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि किसी भी खेल में हार और जीत लगी रहती है, लेकिन हमे हार और जीत से परे हटकर हमेशा खेल भावना का परिचय देना चाहिए, तभी खेल का मजा आता है।

प्रतियोगिता में धमतरी जिले सहित बालोद, दुर्ग, गरियाबंद, रायपुर आदि जिलों की टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी अपनी खेल प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर सरपंच इंदलराम साहू, मालिक राम,  सत्यप्रकाश, कलीराम साहू, गणेश यादव, एमन साहू, होरीलाल, थमेश, दुष्यंत साहू, विजय तारक, घनश्याम, कुलदीप साहू लक्ष्मी नारायण, चुरामन, राकेश साहू आदि ने सहभागिता प्रदान की। मैच रेफरी की भूमिका धनेश्वरी निर्मलकर और कविता चंद्राकर ने निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news