बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 सितंबर। युवती का हुआ अपहरण सूचना पर कोतवाली टीम हुई सक्रिय और घटना के चंद घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 17 सितंबर को थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग 15 सितंबर को लगभग 11 बजे घर में बिना बताये निकली है जो अब तक वापस नहीं आयी है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 109/23 दर्ज कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण करने की आशंका एवं सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर नाबालिग बच्चों की गुम होने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का घटित होने की आशंका पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर द्वारा सुचना मिला कि अपहृता ग्राम मानिकचौरी के बच्चन बंजारे के घर होना पता चलने से हम. स्टाफ के मौके पर जाकर अपहृता को बच्चन सिंह के द्वारा पेश करने पर समक्ष गवाहों के बरामदगी पंचनामा तैयार कर अपहृता एवं संदेही बच्चन सिंह को साथ लेकर वापस थाना आया। अपहृता से पुछताछ करने पर संदेही बच्चन के द्वारा बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर अपने साथ ले जाकर अपने घर में रखकर रेप की बात बताई है तथा आरोपी से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया है।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी बच्चन सिंह पिता बैसाखू बंजारे साकिन मानिकचौरी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर को 18 सितंबर को शाम 4 बजे गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।