रायपुर

प्रियंका परसों भिलाई में, वोरा ने तैयारी बैठक ली
19-Sep-2023 6:55 PM
प्रियंका परसों भिलाई में, वोरा ने तैयारी बैठक ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 सितंबर को भिलाई में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगी । इसी सम्मेलन के तैयारियों का जायजा लेने वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने राजीव भवन दुर्ग में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड के माताओं बहनों के साथ कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने की बात कही ।

बैठक में विधायक वोरा ने कहा कि प्रियंका के आगमन से पूरे प्रदेशवासी अत्यंत उत्साहित है । प्रियंका के आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा जिससे परिणाम निश्चित ही आने वाले चुनावों में हमे मिलेगा व छत्तीसगढ़ में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी । बैठक में दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल , पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा , जिला केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू , दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, सभापति राजेश यादव , सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष , एमआईसी मेंबर एवं कांग्रेस के सभी पार्षद एवं एल्डरमैन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news