रायपुर

पर्युषण आत्म निरीक्षण का पर्व - पं. अंशुल
19-Sep-2023 6:59 PM
पर्युषण आत्म निरीक्षण का पर्व - पं. अंशुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे पर्वाधिराज दसलक्षण पर्युषण महापर्व के अवसर पर आज प्रथम दिन  मंगलवार के दिन उत्तम क्षमा दिवस मनाया गया। ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय नायक एवं सचिव राजेश रज्जन जैन ने बताया कि आज प्रात: 7 बजे सर्वप्रथम मंदिर जी पर मन्त्रोउच्चार के साथ धार्मिक ध्वजारोहण किया।

आज के ध्वजारोहण का सौभाग्य भरत फत्तेलाल जैन को प्राप्त हुआ। आज 12 वे तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान का 4 स्वर्ण कलशो सें अभिषेक किया गया। आज के प्रथम अभिषेक  इंद्र प्रमोद कुमार संजीव कुमार राजीव जैन सिद्धार्थ जैन राहुल जैन ने, रिद्धि सिद्धि प्रदाता प्रथम शांति धारा गुलशन लक्ष्मी कांत जैन ने किया। महिलाओं द्वारा मंगल कलश स्थापना की गयी एवं अखंड ज्योति प्रज्वलन श्वेता केतन जैन ने किया । तत्पश्चात आरती एवं सामूहिक पूजन किया गया आज के कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे महिलाएं बच्चे युवा सभी उपस्थित थे ।

सांगानेर के  ब्रम्चारी पं. अंशुल शास्त्री ने कहा कि दसलक्षण पर्व हमारे जीवन में आत्मालोचन , आत्म निरीक्षण, आत्म जागृति एवं आत्मा उपलब्धि का महान पर्व है।  अध्यक्ष  संजय ने बताया कि धार्मिक के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

आज  टैगोर नगर मंदिर द्वारा मंगलाचरण धर्मिक तम्बोला 20 को सांगानेर ब्रम्चारी भैया द्वारा जानिए धर्म को 21 को महावीर मण्डल फाफाडीह द्वारा संस्कारी बहु नाटिका 22 को प्रतिभा महिला मण्डल द्वारा धार्मिक डंब शेराज एवं नृत्य प्रस्तुति 23 को मालवीय रोड महिला मण्डल द्वारा जैन गीत टेलेंट 24 को दि. जैन महिला मण्डल द्वारा ड्ढद्गह्यह्ल जोड़ी 25 को आदिश्वर महिला मण्डल डी. डी. नगर द्वारा बूझो तो जाने एवं नृत्य प्रस्तुति 26 को सन्मति विद्या ज्ञानपीठ फाफाडीह द्वारा मंगलाचरण नाटिका 27 को दिगंबरजैन सोशल ग्रुप द्वारा खुशहाल परिवार जिनशासन आधार 28 को डॉ धनजय जैन द्वारा आरती सजाओ एवं प्रतिक्रमण का कार्यक्रम रखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news