रायपुर

डेंगू नियंत्रण हेतु सघन अभियान
19-Sep-2023 7:16 PM
डेंगू नियंत्रण हेतु सघन अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 सितंबर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबधित नियत रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 16 सितम्बर 2023 को कुल 7 नये प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले, जिसमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र सेक्टर 4 से 02, शारत्री नगर से 02, रिसाली नगर निगम से 02 एवं चरोदा नगर निगम से 01 के रहवासी है। वर्तमान में 16 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा कार्य दैनिक रूप से किया गया है । जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर निगम भिलाई चरोदा, रिसाली एवं दुर्ग का टीम के द्वारा लगातार डैंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर का नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेत् दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 95593 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-137261 जिनमें से 43814 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 80176 स्थानो में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 98329 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लोंगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जॉच की जाये और डॉक्टर के परामर्श से ही दवाईयों का सेवन करना उचित होगा। डेंगू एवं मलेरिया की जॉच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वा. केन्द्र/ प्राथ. रवा. के. शहरी प्राथ.स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेत्थ एवं वेलनेस सेंटर में नि:शुल्क जांच किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news