बलौदा बाजार

अतिक्रमणकारी जमकर कर रहे हैं अवैध कब्जा
19-Sep-2023 7:33 PM
अतिक्रमणकारी जमकर कर रहे हैं अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 सितंबर। बलौदाबाजार शहर के बाजार में अतिक्रमण व जाम से निजात को लेकर केवल कागजी आदेश व हवा में कार्रवाई होती रही, लेकिन न तो सडक़ से सब्जी दुकाने हटी और न ही जाम की समस्या का समाधान हुआ।

शहर में प्रशासनिक उदासीनता किसी से छिपी नहीं है। रोजाना जाम के कारण जहां दुकानदार परेशान हैं। पॉकिटमारी की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं बाजार आने-जाने वाले लोगों या बाजार की सडक़ से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

अतिक्रमण की इंतेहा पर बेपरवाह प्रशासन कब बदहाल सब्जी बाजार से मुक्ति दिलाएगा इस इंतजार में शहरवासी भी हैं। सब्जी दुकानदारों को व्यवस्थित करने 2000 में 160 चबूतरे बनाए थे। विधिवत आवंटन के अभाव में सब्जी विक्रेताओं ने अपने हिसाब से ही अपनी पसंद के चबूतरों पर कब्जा भी कर लिया।

सब्जी विक्रेताओं की तुलना में चबूतरे कम थे इस वजह से बाकी दुकानदारों ने सडक़ों पर ही बाजार लगा लिया। इन 23 साल में सब्जी विक्रेताओं की संख्या 30 गुना बढ़ गई है और ये सडक़ों को ही घेरते गए।

ग्राहकी भी सडक़ों के सब्जी दुकानों पर ही होने लगी, नतीजा यह हुआ कि मुख्य बाजार के सब्जी विक्रेता भी अपने चबूतरों की बजाय सडक़ों पर ही दुकान लगाने लगे। कुछ ने तो चबूतरे के नीचे बने तयखाने को चखना सेंटर वालों को किराए पर दे दिया है जहां वे बिक्री के लिए लाई शराब की बोतले रखते हैं। बदहाली की इंतेहा तो तब दिखी जब मटन मार्केट को छोडक़र कुछ एक दुकानदार सब्जी बाजार में ही मछली व सुअर का मांस बेचते दिखे।

सडक़ के दोनों ओर सजती हैं दुकानें

बाजार में सडक़ के दोनों साइड में सडक़ पर ही सब्जी दुकानदार दुकान लगा रहे हैं। इससे बाइक सवार सहित पैदल चलते राहगीरों के लिए मुसीबत बन जाती है। खास बात यह है कि दुकानों के सामने वाहन खड़े करने पर दुकानदार विवाद करने लगते हैं। इसके बाद भी नपा द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सडक़ों पर अतिक्रमण करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई नहीं

अतिक्रमणकारियों के हौसले इसलिए भी बुलंद है क्योंकि उन्हें मालूम है कि यहां का प्रशासन कभी कोई कार्रवाई नहीं करता चौक चौराहों पर भोले भाले ग्रामीणों को नियमों का हवाला देकर वह अवैध वसूली करने वाले ट्रैफिक हमले ने सडक़ों पर समान या दुकान लगाने वालों पर आज तक 1 रूपये की भी चलने कार्रवाई नहीं की है

2 से 3 दिन में कार्रवाई करेंगे डीएसपी

यातायात डीएसपी अमृत कुजूर ने कहा आपके संज्ञान में लाने के बाद सब्जी बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका सीएमओ से संपर्क कर अगले 2-3 दिनों में कार्रवाई की योजना बना ली गई है।

दुकानदारों को हटाया जाएगा सीएमओ

सीएमओ नगर पालिका बलौदाबाजार भोला सिंह ठाकुर ने कहा कि बाजार में यदि सडक़ पर दुकानें लगाई जा रही हैं, और इससे आवाजाही में स्थानीय सहित अन्य लोगों को परेशानी हो रही है तो उन्हें समझाइश देकर हटाया जाएगा और बाजार को व्यवस्थित किया जाएगा।

सडक़ के किनारे ठेले, गुमटियों के बीच में चलने तक की जगह नहीं। इधर पास में ही बने चबूतरे खाली पड़े है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news