महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 सितंबर। नगर पालिका द्वारा शहर के बरोंडा चौक से लेकर गुरुगोविंद सिंह उद्यान और विठोबा चौक से लेकर भलेसर रोड मुक्तिधाम तक ट्यूबलर पोल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे रात में आने-जाने वाले लोगों के लिए सुविधा होगी। बीटीआई रोड पर पर्याप्त रोशनी न होने से असुविधा होती है। इसलिए पालिका द्वारा इस रोड में ट्यूबलर लाइट लगाने का फैसला लिया गया है।
मालूम हो कि बीटीआई रोड गौरव पथ के नाम से जाना जाता है। लेकिन रोड में सुविधाओं का अभाव है। रात में अंधेरा होने के कारण लोगों को आने.जाने में समस्या होती है। खासकर वन विभाग के दफ्तर के पास अक्सर अंधेरा छाया रहता है। इस कारण लोगों ने कई बार इस मार्ग को रौशन करने की मांग की थी। साथ ही इस रोड पर मवेशी बैठे रहते हैं, जो अंधेरे में दिख नहीं पाते हैं और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। रात के समय लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी होती है।
मालूम हो कि मचेवा, बरोंडाबाजार, बम्हनी, परसकोल, भुरका आदि गांव के लोग काम करने महासमुंद शहर आते हैं। ये शाम होने के बाद इसी मार्ग से वापस जाते हैं। उन्हें भी अंधेरे में उस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी होती है। नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार कुल 214 ट्यूबलर पोल लगाए जाएंगे। बरोंडा चौक से लेकर गुरुगोविंद सिंह उद्यान तक 102 और भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम तक लगभग 112 पोल सडक़ के दोनों ओर लगाए जाएंगे। 150 वॉट के बल्ब लगाए जाने की योजना है। इसके लिए ढांचा तैयार किया जा रहा है।