महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 सितंबर। नगर पालिका के उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने कल सोमवार को त्रिमूर्ति कॉलोनी में हाईमास्क लाइट लगाने के लिए जगह का चिन्हांकन करते हुए निरीक्षण किया।
इस दौरान वार्ड पार्षद निखिलकांत साहू, त्रिमूर्ति कॉलोनी के निखिल चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, गोलू पाल उपस्थित थे। श्री चंद्राकर ने कहा कि शहर सहित ग्रामीण अंचल हाईमास्क लाइट से जगमगाएगी। जल्द ही शहर सहित गांवों में लाइट लगाई जाएगी। इसे लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं ठेकेदारों को काम भी सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि करीब 18 जगहों पर लाइट लगाने का आदेश जारी हुआ है। इसमें महासमुंद शहर, तुमगांव शहर सहित विभिन्न गांव शामिल है। कुल 9 ग्राम पंचायत और दो नगरीय निकाय महासमुंद और तुमगांव के 9 जगहों पर हाईमास्क लाइट लगेगी।
महासमुंद में दुर्गा मंदिर बरोंडा चौक, जिला न्यायालय परिसर, श्रीराम जानकी मंदिर के पास, सतनाम भवन पारा, शीतला मंदिर, त्रिमूर्ति कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और बीटीआई रोड निर्मित चौपाटी में लाइट लगेंगी। उन्होंने बताया कि शहर के कई इलाकों में हाइमास्क लाइट की मांग लगातार उठ रही थी। रात में लोगों को अंधेरा होने से परेशानियां हो रही थी। शासन ने लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि महासमुंद शहर सहित ग्राम पंचायत लोहारडीह स्कूल के पास, राम जानकी मंदिर के पास झलप, बजरंग मंदिर सिंघी, गायत्री मंदिर के पास नवागांव, बाजार चौक छिंदौली, काली माता मंदिर घोड़ारी, भोरिंग, तुमगांव बाजार चौक,शीतला मंदिर तुमगांव, झालखम्हरिया और भोरिंग में लाइटें लगेंगी।