महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 सितंबर। सर्व अनुसूचित जाति समाज की बैठक 17 सितम्बर को रखी गई। बैठक में दक्षिण भारत के सामाजिक सुधारक, तर्कशील पेरियार ईवी रामास्वामी नायकर की जयंती मनाई गई। बैठक में सर्व अनुसूचित जाति समाज जिला कार्यकारिणी का विस्तार सभी समाज के जिलाध्यक्षों की सहमति से पूर्ण किया गया। जिसके अनुसार जिला सलाहकार के रूप में एसआर बंजारे, केआर सागर, खिलावन बघेल, धरम महानंद व अलग-अलग समाज के जिलाध्यक्ष विजय बंजारे, देवेन्द्र रौतिया, केआर मुखर्जी, तुलेंद्र सागर सरंक्षक बनाए गए।
जिला कार्यकारिणी में रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष, मोहन कुलदीप, धमेंद्र अंचल, डिग्रीलाल रात्रे, दिलीप कुमार पांडे, मुन्ना देवार उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सागर महासचिव, हीराराम नेताम सहसचिव, नरेंद्र रौतिया कोषाध्यक्ष, सुरेश अस्तुरा, गोर्वधन रात्रे, जीतू सोनी, केशव कोसरिया, विद्याधर सोनवानी संगठन मंत्री, श्यामसुंदर सारथी, प्रकाश नंद, शिव साहनी, तोरण घृतलहरे, नेहरू कुलदीप प्रचार सचिव, खेमराज बघेल प्रवक्ता, तेजराम चौलिक मीडिया प्रभारी बनाए गए।
इस अवसर पर सर्व अजा समाज का प्रत्येक ब्लॉक में गठन करने के बाद संयुक्त रूप से शिक्षा रोजगार व नशा उन्मूलन, स्वच्छता के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के निवासरत गांव में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।