धमतरी
अमृत बाई ध्रुव के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक
19-Sep-2023 8:44 PM

नगरी, 19 सितंबर। सर्व आदिवासी समाज और आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज के जिला एवं तहसील मिडिया प्रभारी, युवा पत्रकार सुरेन्द्र राज ध्रुव के माताजी अमृत बाई ध्रुव (71) का अस्वस्थता के चलते निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा गृहग्राम दुगली में रविवार निकली, जिसमें परिवारिक, सामाजिक एवं ग्रामीण जन शामिल हुए। इनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार जीवन नाहटा,किशन मगेन्द्र, संजय परिहार,राजेन्द्र सोनी,विनोद गुप्ता,अशोक संचेती, अभिनव अवस्थी,रिजवान मेमन, राजशेखर नायर, कुलदीप साहू, उत्तम साहू, राजू गोसाईं, जयलाल प्रजापति, जयकिशन साहू, देवेन्द्र मिश्रा, गीतेन्द्र साहू, नारद साहू, कृष्णा रंजन दीवान, राजू पटेल, दीपेश निषाद सहित समस्त पत्रकार बंधुओं ने शोक जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति ढांढस बंधाया है।