गरियाबंद

विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार का गांव-गांव जनसंपर्क
19-Sep-2023 9:19 PM
विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार का गांव-गांव जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 सितंबर। अभनपुर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू का सतत् जनसंपर्क खोरपा मंडल के विभिन्न गांव में किया गया। सोमवार को तीज व्रत में भी उन्होंने पलौद, भुरकूनी, रवेली, आमदी और परसदा के साथ मंडल की पूरे 30 गांव में जनसंपर्क पूरा किया। इस अवसर पर इंद्र कुमार साहू ने बहनों को तीज पर्व एवं गणेश चतुर्थी का शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। क्षेत्र के लोगों से चर्चा करने पर लोगों इस बार अभनपुर विधानसभा में बदलाव का माहौल है जिसका फायदा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू को स्वाभाविक रूप से मिलने का आश्वासन दिया।

ग्रामीण जनों ने आत्मीयता के साथ इंद्र कुमार साहू का गांव-गांव स्वागत कर रहा है। लोग अपनी जन समस्याएं अपने विधायक प्रत्याशी को भी बता रहा है। जनसभा को संबोधित करने वालों में विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भेखराम साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू ने क्षेत्र के पिछड़ा पाना एवं वर्तमान विधायक के कार्यों से असंतुष्ट जनता की पीड़ा एवं प्रशासनिक लचर व्यवस्था को जनता के बीच में रखा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, माधव प्रसाद मिरी, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भेखराम साहू ,राघवेंद्र साहू, बिहारी साहू, चंद्रकांत सोनकर,डा. आर के ठाकुर , चूड़ामणि निर्मलकर, जगदीश साहू, हुलास साहू, विजय साहू, लक्ष्मण निषाद,संतोष साहू, नरेंद्र साहू,ओम आशीष साहू, फूल सिंग, बहादुर अग्रवाल, प्रशांत ठाकुर, रुपेश सिन्हा, कोमल सोनकर, हरीश वर्मा, रुपेश सिन्हा, कृष्ण निषाद आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news