कोण्डागांव

निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें
19-Sep-2023 9:20 PM
निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 सितंबर।
कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी सभी प्रशिक्षणों में उपस्थित रहने और बारीकी से उन्हें समझने के निर्देश दिए। 

मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रथम तल पर आयोजित सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य को बिना किसी त्रुटि के संपन्न करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रशिक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित न रहे और दी गई जानकारी को बारीकी से समझे। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को दोपहर तीन बजे से वाहन अनुमति तथा जनसभा व जुलूस हेतु अनुमति, 21 सितंबर को 2.30 बजे से आदर्श आचरण संहिता अनुपालन, लोक संपत्ति विरुपण, मीडिया संबंधी मामले, फेक न्यूज, सोशल मीडिया और डाक मतपत्र के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के दौरान अवकाश हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों का प्रशिक्षण नियत है, उन्हें अवकाश न दिया जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार भवनों के मरम्मत का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निेर्दश दिए।  कलेक्टर ने इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कार्यों में निविदा की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शीघ्र कार्यादेश जारी करने और कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कोंडागांव (उत्तर) वन मंडलाधिकारी एन गुरुनाथन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमप्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news