बलौदा बाजार

वन नेशनल वन राशन कार्ड के 3.30 लाख लोगों का सत्यापन बाकी
19-Sep-2023 9:26 PM
वन नेशनल वन राशन कार्ड के 3.30 लाख लोगों का सत्यापन बाकी

राशन चाहिए तो ई केवाईसी जरूरी बावजूद इसके दिलचस्पी नहीं ले रहे हितग्राही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 सितंबर। वन नेशनल वन कार्ड के तहत सस्ता राशन पाने के लिए सभी हितग्राहियों को अपने नजदीकी राशन दुकान में ही ई केवाईसी करना जरूरी है लेकिन लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं। बलौदाबाजार जिले की बात करें तो यहां अभी भी 3 लाख 65 हजार 437 लोगों का सत्यापन होना बाकी है। 30 सितंबर ई केवाईसी करने की आखिरी तारीख है। ई केवाईसी नहीं कराया तो उन परिवारों को अक्टूबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा। राज्य शासन अब तक तीन बार ई केवाईसी की समय सीमा बढ़ा चुकी है।

जिले में 3 लाख 44 हजार 410 राशन कार्ड पंजीकृत

जिले में सर्वाधिक वितरण प्रणाली के 3 लाख 44 हजार 410 राशन कार्ड पंजीकृत है इनमें 12 लाख 68 हजार 710 हितग्राहियों के नाम दर्ज हैं। वन नेशनल वन राशन कार्ड योजना के तहत इन हितग्राहियों के आधार नंबर व फिंगरप्रिंटस के आधार पर ई पास मशीन से ई केवाईसी करना अनिवार्य है। इसी के तहत पिछले 4 महीनो से राशन दुकानों में ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। बलौदाबाजार जिले के सभी राशन दुकानों के आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक यहां 9 लाख 3 हजार 273 हितग्राहियों का ई केवाईसी हो पाया है 3 लाख 65 हजार 437 हितग्राहियों का ई केवाईसी करना अभी भी शेष है।

700 मृतकों के काटे नाम आगे और भी बढ़ाने की संभावना

कई राशन दुकानदारों ने बताया कि अब तक की गई की ई केवाईसी में लगभग 700 मृतकों की पहचान करते हुए उनके नाम राशन कार्ड से काटे हैं आगामी दिनों में इनकी संख्या बढ़ाने की आशंका है। ई केवाईसी करने को लेकर लोगों के आगे नहीं आने का कारण राशन कार्ड धारी को तय समय पर राशन मिलना है। जब तक राशन मिलना बंद नहीं होता तब तक तय समय के मन से ही केवाईसी पूरा होना संभव नहीं है। राशन दुकानों में चावल शक्कर नमक का आवंटन सदस्यों के हिसाब से ही होता है।

5 साल के बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करना होगा

5 साल से कम उम्र के जिन बच्चों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा है अब वे बड़े हो गए हैं तो उनके आधार कार्ड को अपग्रेड करना होगा। इसके बाद ही ई केवाईसी करना होगा। इसके बिना उन्हें राशन नहीं मिलेगा। यह काम जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। बावजूद इसके यह काम अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाया है।

तीन बार समय सीमा बढ़ाई गई खाद्य अधिकारी

इस मामले को लेकर खाद अधिकारी विमलेश दुबे ने बताया कि वन नेशनल वन राशन कार्ड के प्रावधानों के तहत आप सभी हितग्राहियों के आधार नंबर को राशन कार्ड से जोड़ा जाना है। राशन दुकानों में संचालकों के माध्यम से हितग्राहियों का आधार नंबर और फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है। तीन बार समय सीमा बढ़ाने जाने के बाद भी अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने ई केवाईसी सत्यापन नहीं कराया है। आधार नंबर के साथ हितग्राहियों का फिंगरप्रिंट भी लेना है। अभी इसकी मियाद बढ़ाने को लेकर कोई निर्देश नहीं है। लोगों को समझाइए दिया जा रहा है कि उन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है वो समय रहते कर ले लेकिन समय बढ़ाने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है। अधिकारी ने कहा कि एक केवाईसी नहीं करने पर लोगों को राशन नहीं मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news