रायपुर

दो बच्चों की मौत का कारण बने गड्ढे वाली जमीन के मालिक पर गैरइरादतन हत्या का केस
20-Sep-2023 5:39 PM
दो बच्चों की मौत का कारण बने गड्ढे वाली जमीन के मालिक पर गैरइरादतन हत्या का केस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। 
रायपुर के अश्वनी नगर में भवन निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो मासूमों की मौत मामले में भूमि स्वामी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 

स्वजनों की मांग पर भूमि स्वामी बृज लाल देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मकान निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक अश्वनी नगर रोड पर एक व्यक्ति के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। तलघर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ है और यह स्थल पूरी तरह खुला है। दोपहर को आतिफ खत्री (12) और मोहम्मद आवेश (8) खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे।

इस पूरे घटनाक्रम पर स्थानीयों लोगों ने बताया कि ब्रिज टेलर नामक व्यवसायी द्वारा यहां निर्माणाधीन कार्य करवाया जा रहा है। इस जगह पर भवन/कम्प्लेक्स बनवाया जा रहा है। पिछले 1 माह से निर्माणकार्य चल रहा है। लेकिन कोई भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम नहीं किए गए है. सिर्फ एक गेट लगाकर छोड़ दिया गया है। जिसमे न ताला है, न ही कोई सुरक्षाकर्मी है। पीछे के रास्ते से अक्सर लोग यहां अंदर आते रहते है. किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। आसपास के बच्चे कुछ दिनों से पानी से भरे गड्ढे के पास खेलने आ रहे थे। क्षेत्री लोगों ने सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की थी लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया गया। वहीं बड़ी लापरवाही के कारण आज दो मासूमों की मौत हो गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news