रायपुर

यूजीसी नेट सेशन-1 की परीक्षा 10 जून से
20-Sep-2023 5:42 PM
यूजीसी नेट सेशन-1 की परीक्षा 10 जून से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) साल में दो बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) परीक्षा आयोजित करता है़ पहला सेशन जून में और दूसरा सेशन दिसंबर में आयोजित किया जाता है। एनटीए ने  अगले साल होने वाले यूजीसी नेट सेशन-1 की एग्जाम डेट जारी कर दी है।

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट सेशन-1 की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में होगी। यूजीसी नेट परीक्षा में इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं. जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल चॉइस प्रश्न होते हैं. पेपर के बीच में किसी तरह का कोई ब्रेक नहीं मिलता।

एनटीए आमतौर पर परीक्षा से दो महीने पहले एग्जाम शेड्यूल जारी करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करता है।उम्मीद की जा रही है कि एनटीए यूजीसी नेट जून 2024 के रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू होंगे? एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट, एग्जाम सिटी स्लिप आदि से संबंधित जानकारी देगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news