रायपुर
गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा कार्यक्रम
20-Sep-2023 6:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 सितम्बर। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक सितम्बर 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार सितम्बर 2023 में श्री बृजश प्रसाद (मों नं-9430683492, 9836321355) सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले और श्री एबदुल माजीद शबनम (मों. नं-9419130403, 7006290384) नारायणपुर एवं बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्मित सडक़ों के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता निरीक्षण करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे