रायपुर
हेमंत, मोदी जी का मुंडन कराएं तब मानेंगे कि वे हिंदू हैं - बघेल
20-Sep-2023 7:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। सीएम भूपेश बघेल ने असम के सीएम हेमंत विश्व सरमा के बयान पर तीखा बयान दिया है। सनातन धर्म को लेकर सरमा ने कल बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बघेल और कमलनाथ हिंदू हैं तो सोनिया,राहुल गांधी के एक बार रामलला से सामने अयोध्या ले जाएं।
इस पर सीएम बघेल ने सरमा से कहा कि हेमंत सरमा को मैं तभी हिंदू मानूंगा जब वे मोदी का मुंडन कराएंगे। क्योंकि मोदी जी ने अपनी माता जी के निधन के बाद से अभी तक नहीं कराया है।
शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने भी सरमा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि असम के सीएम को सनातन धर्म के बारे में ज्यादा ग्यान नहीं है। वे चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर दर्शन कर आएं तब हम मानेंगे कि हेमंत सरमा की आस्था हिंदू धर्म में है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे