धमतरी

परिवर्तन यात्रा व आमसभा 22 को नगरी में
20-Sep-2023 7:31 PM
परिवर्तन यात्रा व आमसभा  22 को नगरी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 20 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा परिवर्तन यात्रा मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से प्रारंभ हुई है। जो कि सिहावा विधानसभा में 22 सितंबर को प्रवेश करेगी।

दोपहर 2 बजे कुकरेल में भव्य स्वागत होगा उसके पश्चात राजबाड़ा नगरी में दोपहर 3 बजे आमसभा आयोजीत की गई है। जहां पर प्रदेश के दिग्गज नेता आमसभा को संबोधित करेंगे। नगरी में रात्रि विश्राम के पश्चात 23 सितंबर को सुबह 9 बजे सिहावा रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता होगा।

प्रेस वार्ता के पश्चात परिवर्तन यात्रा सुबह 9.30 बजे घठुला पहुंचेगी। सुबह 10 बजे उमरगांव, सुबह 10.30 बजे सांकरा में रोड शो होगा। उसके पश्चात सुबह 11 बजे तुमड़ीबहार के लिए रवाना होंगे, जहां पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा, जिला महामंत्री द्वय प्रकाश बैस, कविंद्र जैन, मंडल प्रभारी रविशंकर दुबे, जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, महेंद्र नेताम, विकल गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, रामगोपाल साहू, मोहन नाहटा, विजय यदु, अकबर कश्यप, वामन साहू, दिव्येन्द्र परिहार, दिनेश्वरी नेताम, हुमित लिमजा, अराधना शुक्ला, हृदय साहू, राजेश गोसाईं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त कार्यकर्ता व जनता से अपील किए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news