महासमुन्द

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति बढ़ाना सरकार की पहल सराहनीय-कृष्णा
20-Sep-2023 7:35 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति बढ़ाना सरकार की पहल सराहनीय-कृष्णा

महासमुंद, 20 सितम्बर। नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक के बाद एक दूसरी सौगात दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में इजाफा किया था। आंगनबाड़ी कर्मियों को दूसरी बड़ी सौगात इनकी सेवानिवृत की आयु को 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने के रूप में दिया है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर सहायिकाओं से पदपूर्ति में हिस्सेदारी को 25 प्रतिशत से बढक़र 50 प्रतिशत कर दिया है। स्पष्ट है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल रिक्त पदों में से आधे पद पहले से कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती कर के भरे जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news