गरियाबंद
साहू समाज ने मनाया विश्व तेली दिवस
20-Sep-2023 7:59 PM

नवापारा-राजिम, 20 सितम्बर। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा छात्रावास परिसर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विश्व तेली दिवस मनाया गया। इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती एवं श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महासचिव श्याम साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, सहसचिव तरूण साहू, नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, उपाध्यक्ष चोवा राम साहू, गजानंद साहू, सचिव राजू साहू आदि उपस्थित थे।