गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 सितम्बर। अपना जीवन मानव सेवा में समर्पित करने वाले ब्रह्मा कुमार रामनाथ भाई का अंतरराष्ट्रीय ब्रह्मा कुमारी संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से 22 सितंबर को नवापारा में आगमन होगा।
वे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई सर्व धर्म सम्मेलन, सद्भाव सम्मेलन करते आ रहे हैं। वर्तमान में मुख्यालय संयोजक हैं। राजयोग मेडिटेशन के लिए आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, अमेरिका, लंदन, फिजी, साउथ अफ्रीका आदि का भ्रमण किया। तीन दिन के प्रवास में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्थानीय ब्रह्मा कुमारी त्रिमूर्ति भवन के ग्लोबल पीस हाल में 23 सितंबर को संत सम्मेलन, 24 को ब्रह्मा कुमारी भाई-बहनों के योग साधना कार्यक्रम, 25 को राजिम क्षेत्र के सर्व ब्रह्मा कुमारी साधक बहनों के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही ऋषिकुल सेवा संस्थान ट्रस्ट जोधपुर से आचार्य पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री 1008 डॉक्टर शिव स्वरुपानंद सरस्वती भी इसी दिन आएंगे। दोनों यहां होने वाले 23 सितंबर को ब्रह्मा कुमारी त्रिमूर्ति भवन ओम शांति कॉलोनी में विराट संत सम्मेलन में शामिल होंगे। वे अनुभवयुक्त विचारों से वर्तमान समय में हो रहे विश्व व जीवन की बदलती परिस्थितियों में कैसे अपने जीवन में समता, संतुष्टता, सद्भावना कायम कर सकें इस पर उद्बोधन देंगे।