कोण्डागांव
300 से अधिक महिलाएं कांग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में
20-Sep-2023 8:58 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 सितम्बर। कोंडागांव विधानसभा और माकड़ी ब्लॉक की बड़ी नेता रुक्मणी नेताम ने 300 लोगों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया है।
इस बारे में रुक्मणी ने 20 सितंबर को जानकारी देते हुए बताया 1990 से लगातार वे कांग्रेस के साथ जुडक़र काम कर रही है। परंतु उनके क्षेत्र का विकास,उनके गांव का विकास एवं उनके लोगों का विकास ना ही बीजेपी सरकार और ना ही कांग्रेस सरकार के द्वारा किया गया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की विचारधारा,रीति नीति से प्रभावित होकर रुक्मणी नेताम ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी जॉइन किया है।
जानकारी के लिए बता दे रुक्मणी नेताम माकड़ी ब्लॉक की एक बड़ी नेता के तौर पर जानी जाती है।