कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 सितम्बर। पुलिस ने सुने घर में ताला तोडक़र चोरी करने वाले 2 आरोपियों को 5 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर उनसे गैस चूल्हा, सिलेण्डर दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्ट्स, 5 नगदी जब्त किए।
पुलिस ने आरोपी अनिल कोर्राम और रूपेश तलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सुरेश कुमार देवांगन द्वारा थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि एन एच 30 मेन रोड कोण्डागांव में महेन्द्रा शोरूम के सामने अपना घर बनवा रहा है। जिसका का काम चल रहा है। सोमवार को रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान के कमरे का ताला तोडक़र अंदर घुसकर कमरे में रखे एक नग गैस चूल्हा, एक नग गैस सिलेण्डर, दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्टस कुल कुल कीमती 17000/रूपये का सामान एवं 5000/रूपये नगदी चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0 319/2023 धारा 379, 457 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान जरिये अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका का पता तलाश दौरान को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही अनिल कोर्राम और रूपेश तलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो सुरेश कुमार देवांगन के नवनिर्मित भवन में चोरी करना कबूल किए।
आरोपियों से एक नग गैस चूल्हा, व सिलेण्डर ,नगदी रकम 5000/रूपये एवं दो नग पीटीओ साफ्ट लोहे का ट्रेक्टर पार्टस जब्त किया गया। आरोपी अनिल कोर्राम (39), रूपेश तलवार (43) को मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।