दन्तेवाड़ा
जनदर्शन में समस्याओं का निदान
20-Sep-2023 9:08 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 सितंबर । कलेक्टर विनीत नंदनवार ने संयुक्त जिला कार्यालय में जनदर्शन में नागरिकों से रूबरू हुए। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी।
जिले के ग्रामीणों जन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में अपनी छोटी या बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करते है। कलेक्टर ने आवेदन पर विचार कर संबंधित विभाग प्रमुख को समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय की सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।