दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 सितंबर। जिला प्रशासन के माध्यम से जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार सृजन करने के दृष्टिकोण से लकड़ी के खिलौने बनाने का 03 माह का आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। जिसके लिए आपके क्षेत्र से इच्छुक महिला एवं पुरुष का चयन किया जाना है। सभी विकासखण्ड में कार्यरत सचिव, सरपंच एवं अन्य माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर काउंसलिंग उपरांत कुल 200 इच्छुक हितग्राहियों का चयन किया जाना है।
18-45 वर्ष के इच्छुक हितग्राही को काउंसलिंग स्थल में आपार, शैक्षणिक योग्यता (न्यूनतम 5वीं उत्तीर्ण), बैंक खाता पासबुक आदि की छायाप्रति एवं पासपोर्ट फोटो सहित उपस्थित हो। काउंसलिंग स्थल जनपद पंचायत गीदम,नगर पंचायत बारसूर,जनपद पंचायत कुआकोण्डा, ग्राम पंचायत पालनार, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा, ग्राम पंचायत भांसी तथा जनपद पंचायत कटेकल्याण में किया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास सहायक संचालक हरीश सिन्हा के मोबाइल नंबर 9406334109, 9589573465 पर संपर्क किया जा सकता है।