गरियाबंद

दो अलग-अलग मामलों में 14 किलो गांजा जब्त
20-Sep-2023 9:35 PM
 दो अलग-अलग मामलों में 14 किलो गांजा जब्त

  2 नाबालिग सहित 3 अंतरराज्यी तस्कर गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 20 सितम्बर। जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देवचरण पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।  

इसी कड़ी में थाना प्रभारी मैनपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति झरियाबाहरा तिराहा के पास खड़े है,जो अपने अपने बैंग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहें है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए  पुलिस टीम एवं गवाहन के साथ ग्राम झरियाबाहरा तिराहा मेन रोड एनएच130 सी के पास पर रेड कार्रवाई घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया, गया जिसमें संदेही नितीश सिंह के एक रायल कंपनी का काला रंग बैग के अंदर से एक भूरा रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ पैकेट का वजन करने पर 04 किलोग्राम वजन का होना पाया गया, 02 नाबालिगों से 05 किलो ग्राम, कुल मादक पदार्थ गांजा 09 किलोग्राम किमती 90 हजार जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी कड़ी में थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को जारी मुखबिर से सूचना मिल कि दो व्यक्ति एक लाल रंग के मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस में अवैध रूप से गांजा लेकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर मोटरसाइकिल चालक को रोक कर पूछताछ करते हुए तलाशी लिया गया। जिसके पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरी में गांजा जैसे अवैध मादक पदार्थ पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात होना नहीं पाया। उक्त मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर 05 किलो ग्राम कीमती 50200  होना पाया गया। जिसे समक्ष गवाहन के विधिवत जब्त किया गया। उक्त कृत्य कैलाश बंजारा (38), दूरजो बंजारा (63) ओडिशा  के विरुद्ध अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news