रायपुर

file photo
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। नालंदा लाईब्रेरी आने वाले विद्यार्थियों से लिए जाने वाले शुल्क में वृद्धि नहीं होगी साथ ही 25 नये अत्याधुनिक सिस्टम खरीदे जाएंगे ताकि अध्ययन में सुविधा हो। यह फैसला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी रायपुर के कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया । कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि नालंदा परिसर में आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखें। इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का प्रयास करें।
बैठक में लाईब्रेरी में सदस्यता, मासिक तथा अन्य शुल्कों का डिजिटलीकरण करने पर निर्णय लिया गया जिसके लिए मोबाईल एप बनाने के निर्देश दिए गए। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाईन शुल्क का भुगतान कर सकेगें। डॉ. भुरे ने प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरुप नवीनतम समाचार पत्र-पत्रिकाएं लाईब्रेरी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मोतीबाग में स्मार्ट सिटी द्वारा यूथ-हब प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रुम के नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के तहत संचालन करने पर सहमति बनी।