रायपुर

7 वें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त आचार संहिता कि भेंट न चढ़ जाए
21-Sep-2023 8:15 PM
 7 वें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त आचार संहिता कि भेंट न चढ़ जाए

रायपुर, 21 सितंबर। सातवें वेतन मान के एरियर्स की अंतिम किस्त इस समय कर्मचारी/अधिकारी जगत में एक गूढ़ रहस्य की तरह चर्चा का विषय बन गयी है। पांच किश्त देने के बाद छठवें किश्त के लिए शासन प्रशासन की चुप्पी कर्मचारी/ अधिकारी जगत में नश्तर की तरह चुभ रही है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित विभिन्न स्तर पर पत्र द्वारा अथवा भेंट करते हुए इस मुद्दे को उठाया है। हाल में वर्मा ने सीएस को पत्र भी लिखा है। कर्मचारियों को आशंका है कि कहीं यह  आचार संहिता  की भेंट न चढ़ जाए। उससे पहले पूर्व क्या इस विषय पर कोई निर्णय हो पाएगा इस पर संशय है । अभी एक पखाड़े से 20 दिन का समय है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news