धमतरी

विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मना, महिला श्रमवीर हुए सम्मानित
21-Sep-2023 8:20 PM
विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मना, महिला श्रमवीर हुए सम्मानित

नगरी, 21 सितम्बर। नगरी सिहावा अंचल में एकमात्र भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति आमगांव, बरबांधा, भुरसीडोंगरी के गणेश मंदिर परिसर में स्थापित किया गया है। जहां प्रतिवर्ष राजमिस्त्री संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाती है इस वर्ष भी 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वरांजलि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम जनपद अध्यक्ष नगरी, सुखचंद मरकाम जनपद सदस्य, दीपक साहू मिस्त्री संघ अध्यक्ष, सरपंच डामनसिंग कोर्राम, महेन्द्र नेतामथे।

जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने महिला श्रमवीरों मीनाक्षी मरकाम, कुन्ती कोर्राम, रीमा नेताम और गरिमा धामगे का गमछे से पगड़ी बांधकर , श्रीफल से सम्मान किया गया । संचालन वेद गंभीर ने किया।

इस दौरान यामिनी साहू, कश्मीरा राठौर, रमेश नेताम, रामभुवन सार्वा, सोनऊराम यादव, मनीराम साहू, सगराम कोर्राम, बीजूराम नेताम, फलेश साहू, भूषण कोर्राम, राजमिस्त्री संघ के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news