कोण्डागांव

आयुष्मान भव: 3.0 के तहत हो रहे विभिन्न कार्यक्रम
21-Sep-2023 9:14 PM
आयुष्मान भव: 3.0 के तहत हो रहे विभिन्न कार्यक्रम

स्वच्छता, रक्तदान व अंगदान के लिए किया जा रहा प्रेरित

कोण्डागांव, 21 सितम्बर। भारत सरकार के द्वारा संचालित ‘आयुष्मान भव: 3.0’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिसमें दिसम्बर माह तक स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों तक सुगमता से पहुंचाने हेतु प्रयास किया जाएगा। ‘आयुष्मान भव:’ कार्यक्रम अंतर्गत जिला में 120 स्वास्थ्य संस्थाओं में 14 से 20 सितम्बर तक आयुष्मान भव: मेला का आयोजन किया गया था। इस मेले में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। 

जिले में अब तक आयुष्मान भव: मेले के द्वारा 3000 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है। जिसमें एनसीडी स्क्रीनिंग, सीबेक फार्म, आभा आईडी का निर्माण 30 हजार एवं 41 हजार आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी एवं एनसीडी स्क्रीनिंग को बढ़ाने हेतु ग्रामीण स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं ऑनलाईन कार्ड का वितरण किया जाना है। जिससे लोगों में आयुष्मान कार्ड हेतु जागरूकता फैलाया जा सके एवं व्यापक रूप से आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं वितरण किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के समन्वयन से जनरल सर्जन, कान नाक, गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एव नेत्र रोग विशेषज्ञों के द्वारा विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

जिसके फलस्वरूप विकासखण्ड स्तर पर विशेषज्ञों की सुविधा आम जन तक पहुँचाई जा रही है। प्रति सप्ताह मेले की थीम इस प्रकार है- प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों का जांच एंव जागरूकता, द्वितीय सप्ताह संचारी रोग, टीबी एवं कुष्ठ की जांच एवं जागरूकता, तृतीय सप्ताह माता एवं शिशुओं का स्वास्थ्य एवं पोषण, चतुर्थ सप्ताह सिकल सेल की जांच एवं कार्ड का वितरण। 

स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत जिले के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है एवं जनसमूह को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जा रहा है। रक्तदान महादान के अंतर्गत जिले में रक्तदान हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिस तारतम्य में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला अस्पताल में अब तक कुल 9 यूनिट ब्लड का स्वेच्छित रक्तदान रक्तदाताओं द्वारा किया जा चुका है। जिले में निरंतर रक्त का आभाव रहता था अत: रक्तदान शिविर के द्वारा जरूरत के समय रक्त कि उपलब्धता बनी रहेगी। अंगदान के अंतर्गत जिले में अंगदान हेतु जनसमूह में स्वेच्छित अंगदान करने हेतु जनसमूह को प्रेरित किया जा रहा है। विशेषज्ञों की सुविधा आम जन तक पहुंचाई जा रही है। प्रति सप्ताह मेले की थीम तय किया गया है। 

जिसके तहत  प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोगों की जांच एवं जागरूकता, द्वितीय सप्ताह में संचारी रोग, टीवी एवं कुष्ठ की जांच एंव जागरूकता, तृतीय सप्ताह में माता एवं शिशुओं का स्वास्थ्य एवं पोषण, चतुर्थ सप्ताह में सिंकल सेल की जांच एवं कार्ड का वितरण किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत जिले के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में स्वच्छता का कार्य एवं जनसमूह को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जा रहा है। रक्तदान महादान अंतर्गत जिले में रक्तदान हेतु शिविरों का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news