बलौदा बाजार

भाटापारा, 21 सितम्बर। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत (खपरी एस) में 6 लाख, की लागत से बनाने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सदस्य निगम मंडल छत्तीसगढ़ शासन सतीश अग्रवाल , विशेषअतिथि पूर्व विधायक चैतराम साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाटापारा ग्रामीण अध्यक्ष अमर मंडावी, वरिष्ठ कार्यकर्ता लिलेश्वरी साहू, सभी के द्वारा धरती मां का पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर भूमिपूजन कर समस्त क्षेत्रवासियों को के लिए सुख शांति और समृद्धि का कामना किया।
मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की कांग्रेस की सरकार हमेशा अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनाती हैं। आगे कहा की भूपेश बघेल की सरकार ने नए राशन कार्ड बनाए साथ ही राशन की मात्रा बढाई, जबकि रमन सरकार ने अपने ही बनाए माता बहनों के राशन कार्ड को फर्जी बताकर काट दिया। हमर कांग्रेस सरकार के द्वारा बिजली बिल हाफ, बेरोजगारी भत्ते जैसे योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। सभी ग्रामीणजनों को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिये।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुनील चौधरी सरपंच, खूमेश साहू उपसरपंच, भूनेश्वर साहू गौठान अध्यक्ष, शोभूराम साहू पंच, दिलीप दास पंच, प्रेमलाल साहू, मिलाराम साहू, नीतू यादव, भागवत साहू, अमरनाथ साहू, पिरितराम साहू, केदार मिश्रा, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।