महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 सितंबर। तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़सिवनी में ग्राम पंचायत भवन के सामने दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में काउंटर मामला दर्ज कर लिया है।
गढ़सिवनी निवासी राहुल कुमार साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 सितम्बर को रात करीब 10 बजे राहुल और उसका मित्र रिंकु ध्रुव गांव में बने ग्राम पंचायत भवन के सामने बैठे थे, तभी गांव का राजेश साहू अपने साथी कुलदीप साहू, कुणाल साहू, रोहित साहू के साथ आया तथा पूर्व में हुये वाद-विवाद की बात को लेकर राहुल के साथ गाली गलौज कर चारों एक राय होकर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा हाथ मुक्का से मारपीट की। मारपीट करने से राहुल के दाहिने आंख, कान, दाढ़ी में चोट लगी है। लड़ाई झगड़ा मारपीट को राहुल के दोस्त रिंकु ध्रुव एवं गांव का धनेश्वर सोनकर ने देखा और सुना तथा बीच बचाव किया है।
वहीं राजेश साहू ने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 सितम्बर को रात करीब 10 बजे गांव का राहुल साहू अपने साथी परमेश्वर साहू, रिंकु ध्रुव के साथ राजेश के घर के पास मोटरसायकल में आये और पुरानी विवाद की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। राजेश ने बाहर निकलकर मना किया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए जाने लगे। राजेश उनके पीछे जाते हुए ग्राम पंचायत भवन के सामने रोका और बार-बार गाली गलौज क्यों कर रहे हो कहा तो राहुल साहू एवं उसके साथी परमेश्वर साहू, रिंकु ध्रुव तीनों एक राय होकर जान से मारने धमकी देते हुए राजेश को हाथ मुक्का से मारपीट कीओ। मारपीट करने से राजेश की दाढ़ी में चोट आयी है। मारपीट को राजेश के पुत्र कुलदीप साहू एवं कुणाल साहू व गांव के रोहित साहू ने देखा सुना एवं बीच बचाव किया है।