गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 सितम्बर। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रकाश चंद गोलछा के निधन की जानकारी मिलने पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू गोलछा जी के निवास पहुंचे और प्रकाश चंद के निधन को अत्यंत दुखद बताते हुए पारसमल गोलछा, आशीष गोलछा सहित समस्त शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
श्री साहू ने शोक संतप्त परिवार से कहा कि परिवार के किसी भी सदस्य की देवलोक गमन होना निश्चित तौर पर संबंधित परिवार पर कुठाराघात के समान है, लेकिन विधाता के निर्णय के आगे हम सभी नतमस्तक हैं। शोक के इस माहौल में हम सभी भगवान से प्रार्थना करें कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कृपा करेंगे। श्री साहू के साथ नवल साहू, डॉ.फुलजी साहू, मनीष देवांगन, हितेश मंडई, मुश्ताक सुलड़ा, सुधीर रजक, ईश्वरी देवांगन, खेमू देवांगन, डॉ.रमेश सोनसायटी आदि उपस्थित थे।