बेमेतरा

बोरतला में नवीन शासकीय कॉलेज का शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 सितम्बर। स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने साजा विकासखंड के ग्राम बोरतरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। चौबे ने कहा कि कॉलेज प्रारंभ होने से यहां और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। पहले ग्राम बोरतरा और आसपास गांव के विद्यार्थियों को 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए परपोडी या फिर साजा जाना पड़ता था। कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों और पालकों को राहत महसूस हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नगरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज के इलाकों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। कॉलेज के लिए भवन की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी। अभी यह कॉलेज हायर सेकंडरी स्कूल की अतिरिक्त कक्षाओं में लगाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष वर्मा, महामंत्री सुशील यदु, जनपद अध्यक्ष दिनेश वर्मा, बोरतरा सरपंच घसनीन ठाकुर, जनभागीदारी अध्यक्ष रामजी यदु, सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष किलुश यदु, समिति प्रबंधक रामजी साहू, हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य देशलहरे, साजा कॉलेज प्राचार्य दिनकर आदि उपस्थित रहे।
इनका हुआ भूमिपूजन
शासकीय नवीन महाविद्यालय मां कर्मा भवन अहाता निर्माण 2 लाख, पटेल बाडी में ट्यूब वेल 2 लाख, सीसी रोड 5.20 लाख, पक्की नाली निर्माण 5 लाख, मुक्ति निर्माणधाम कुटरू रोड 4.79 लाख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा जीर्णोधार 23.40 लाख व मुक्तिधाम निर्माण खैरी रोड 4.79 लाख।
लोकार्पण
उपस्वास्थ्य केन्द्र बोरतरा 25 लाख, मुक्तिधाम निर्माण लोलेसरा रोड 5 लाख, किसान भवन निर्माण 14 लाख, अतिरिक्त खाद्य गोदाम 6 लाख, खाद्य गोदाम 28 लाख, सीसी रोड 6.79 लाख, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला भवन 1 करोड़, सामुदायिक भवन गौठान के पास 5 लाख, सामुदायिक भवन साहू पारा 5 लाख, शासकीय औषधालय भवन 12 लाख, गौठान निर्माण 9 लाख, बोर खनन एवं पंप कुटरू रोड 1 लाख का लोकार्पण किया गया।