गरियाबंद

राजिम, 21 सितम्बर। नाले के पास एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना क्षेत्र के बड़े करेली चौकी अन्तर्गत ग्राम खिसोरा में नाले के पास एक महिला की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की पहचान गांव के ही रहने वाली रुखमणी साहू के रूप में हुई है महिला का पति गांव में ठेले की दुकान है। बताया जा रहा है कि महिला एक दिन पहले घर से निकली थी, दूसरे दिन गांव के कुकरीनाले के पास उसकी लाश मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी उसका इलाज भी किया जा रहा था।