बलौदा बाजार
घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
21-Sep-2023 9:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 21 सितंबर। शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार देर रात ग्राम पंचायत मेंढ में चोर घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर में लगी बैटरी ले गए। चोरों द्वारा बैटरी ले जाने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार मेंढ रसेडा निवासी देवनारायण साहू एलआईसी एजेण्ट का काम करता है। उसने अपनी ट्रैक्टर महिंद्रा भूमि 275 क्रमांक सीजी 04 एचएम 7058 अपने घर के सामने खड़ी किया था। इसी दौरान रात करीब एक बजे कुछ चोरों ने उसके ट्रैक्टर में लगी 5 हजार कीमत की बैटरी निकाल ले गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में कुछ संदिग्ध देखे गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे