दुर्ग

आदिवासी युवक की हत्या, स्मृति नगर चौकी के सामने मुआवजा को लेकर भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी
22-Sep-2023 1:06 PM
आदिवासी युवक की हत्या, स्मृति नगर चौकी के सामने मुआवजा को लेकर भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी

 आदिवासी समाज और विहिप का संयुक्त आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 22 सितंबर। कोहका में आदिवासी समाज से आने वाले युवक की हत्या के मामले को लेकर आर्थिक सहायता की मांग जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के अलावा आदिवासी समाज के कुछ लोग स्मृतिनगर पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। आज चौथे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। 

विहिप अध्यक्ष राजीव चौबे ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से शहर में देर तक खुली दुकानें, जगह-जगह युवाओं के झुण्ड और खुलेआम नशाखोरी से जनता बुरी तरह त्रस्त है। खुर्सीपार में तो मृतक के परिवार को मुआवजे और संविदा नौकरी की घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी, लेकिन कोहका में आदिवासी समाज के मृतक के परिवार की शासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है। मृतक के घर में उनकी पत्नी के अलावा 5 छोटे बच्चे हैं। घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु के पश्चात् घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है। 

इस आंदोलन से मृतक चंद्रशेखर ठाकुर के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवज़ा देने और शहर की लचर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की जा रही है।

प्रदर्शन के दौरान मृतक चन्द्रशेखर ठाकुर के भाई युगल किशोर ठाकुर, उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पारस जंघेल, उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल, संदीप चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, बजरंग दल के नगर संयोजक रोहित दुबे सहित अन्य उपस्थित हैं। पहले दिन राजीव चौबे भूख हड़ताल पर थे, दूसरे दिन पारस जंघेल और तीसरे दिन ठाकुर निहाल ने भूख हड़ताल की। भाजपा नेता भोजराज सिन्हा, महेश वर्मा ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया है। आज चौथे दिन भी हड़ताल जारी है।


अन्य पोस्ट