धमतरी

23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरूआत
22-Sep-2023 2:56 PM
23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरूआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 22 सितम्बर। जिले में 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की रंगारंग शुरूआत आज स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवनी ने ध्वजारोहरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नगरनिगम धमतरी विजय देवांगन ने की।

श्री लालवानी ने कहा कि सौभाग्य का बात है कि ऐसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका धमतरी जिले को मिला है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आप सभी जगह विजयी रहें, आप प्रतियोगिता का हिस्सा बनें, यही आपकी जीत है। आप सभी खेल भावना के साथ खेलें और विजयी होकर अपने जिले व प्रदेश का नाम रौशन करें।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर विजय देवांगन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप खेल के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक की शुरूआत प्रदेश में की है, जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होनेें खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास का अभिन्न अंग है। खेल से जीवन में अनुशासन आता है, जो जीवन भर अनुशासित रखता है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सभापति कविता बाबर, श्री शरद लोहाना ने भी संबोधित किया और खिलाडिय़ों का उत्वाहवर्धन किया।

कार्यक्रम के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपयी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि आज से शुरू हुए 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी 24 सितम्बर तक चलेगी। इसमें 5 संभाग के लगभग 700 खिलाड़ी छात्र-छात्रायें शामिल हुए हैं, जो कुश्ती और नेटबाल की प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे। इनके मध्य आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को स्थानीय खेल मैदानों में संपन्न कराया जायेगा।

इस अवसर पर नेटबाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी श्रुति साहू ने खिलाडिय़ों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने रंग-बिरंगी पोषाक पहनकर आकर्षक मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम के आरंभ में नत्थू जी जगताप उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय धमतरी और सेजस बठेना के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम का संचालन हरिश देवांगन और उज्जवला साहू ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन सहायक संचालक स्कूल शिक्षा लक्ष्मण राव मगर ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकायें, खेल शिक्षक और खिलाड़ी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news