बलौदा बाजार
विधायक राय आज निकालेंगे भरोसे की पदयात्रा
22-Sep-2023 7:46 PM

भटगांव, 22 सितंबर। संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय शनिवार 23 सितंबर को सरसींवा से भटगांव तक 15 किलोमीटर भरोसे की पदयात्रा निकालेंगे। यह पदयात्रा क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में महामाया मंदिर में माता की पूजा-अर्चना करने के बाद निकाली जाएगी। इस दौरान भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर योजना के बारे में बताई जाएगी। भरोसे के पदयात्रा की तैयारी को लेकर विधानसभा बिलाईगढ़ के युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई के छात्र संगठन, राजीव युवा मितान एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं । वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा, बिलाईगढ़, भटगांव व सोनाखान के कार्यकर्ताओं ने भरोसे की पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सम्मिलित होने के लिए अपील की है।