गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 सितम्बर। ग्राम पंचायत डोंगीतराई में सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल मानिकपन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक को भावभीनी बिदाई दी गई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल मानिकपन, अध्यक्षता पार्वती साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति डोंगीतराई, विशेष अतिथि बेदबाई साहू सरपंच ग्राम पंचायत डोंगीतराई के मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर से.नि. शिक्षक मोहनलाल मानिकपन ने कहा कि शिक्षक को मुस्कुराते हुए शाला आना व हंसते हुए शाला से जाना चाहिए। यह गुण प्रत्येक शिक्षक में होना आवश्यक है। सरपंच ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती के समान होते हैं जो जलकर प्रकाश देते हैं।
मानिकपन की कार्यशैली हमेशा-हमेशा याद रहेगा। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कार के गुणो से संस्कारित करते थे। पार्वती साहू ने कहा सर मृदभाषी, मिलनसार व विवेकी थे। मैं उनके दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं। शिक्षाविद् एनडी मानिकपुरी ने कहा मानिकपन जी प्रतिभा के धनी थे। इनके मार्गदर्शन में विद्यार्थी प्रति वर्ष प्रतिभा खोज परीक्षा में स्थान बनाते व शाला का नाम रोशन करते थे।
कार्यक्रम में टीआर साहू, केके शर्मा, वायके साहू, एस साहू, एल तिवारी, के साहनी, पी साहू, भुनेश्वरी साहू, प्रेमलाल साहू, जीवनलाल साहू, मोतीलाल साहू, मेहतरूराम, भागीरथी, दयाराम, लालजी, हेमीन, झरोखा, मकसुदन बरीवाला, श्रवण साहू, नारायण राम साहू, सुखराम साहू व सैकड़ों विद्यार्थी, ग्रामीणजन उपस्थित थे। नोडल अधिकारी आर के निषाद, सोनकर जी, एस के साहू उ. मा. विद्यालय हसदा ने शुभकामना प्रेषित किया। आभार प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एस साहू ने की।