बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 सितम्बर। शहर के टाउन हॉल में आयोजित भक्त गुहा निषाद राज चौक, निषाद समाज सामुदायिक भवन समेत अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर छाबड़ा ने भक्त निषाद राज चौक निर्माण 15 लाख, निषाद समाज सामुदायिक भवन 15 लाख, स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में हाई मार्क्स लाइट निर्माण 50.97 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज निषाद समाज के भाइयों के लिए यह दिन ऐतिहासिक और स्वर्णिम अवसर है । महाराजा भक्त गुहा निषाद राज चौक का निर्माण कार्य होने जा रहा है । पूरे प्रदेश में सबसे पहले बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में चौक की स्थापना हो रही है। जिलावासियों के किए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है। सभी समाज के लोगों को आगे बढऩे का अवसर मिले इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रही है। यहां की संस्कृति को पुर्नजीवित कर लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार निषाद समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, दिलीप निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज, पंचू साहू, बोधिराम निषाद, मनोज शर्मा, आशीष राम ठाकुर, धरम वर्मा, ललित विश्वकर्मा, राजू साहू, अशोक निषाद, मिटा नामदेव, नीतू कोठारी, प्रशांत तिवारी, चन्द्रप्रकाश शीतलानी आदि उपस्थित थे।