बस्तर

चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के ठेका कर्मियों का तरुणा को समर्थन
22-Sep-2023 10:05 PM
चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के ठेका कर्मियों का तरुणा को समर्थन

 अरविंद केजरीवाल से तरुणा साबे को चुनावी मैदान में उतारने की मांग  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 सितम्बर ।
चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के सैकड़ों ठेका कर्मियों ने एक बैठक रखकर तरुणा को समर्थन दिया और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से तरुणा साबे को चुनावी मैदान में उतारने की मांग की।

ज्ञात हो कि बस्तर अंचल के एकमात्र चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन, साप्ताहिक अवकाश और अन्य शोषण के खि़लाफ लड़े जा रहे संघर्ष में आम आदमी पार्टी से संबंध रखने वाली तरुणा साबे ने अपना भरपूर योगदान दिया है। अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घड़ी है, ऐसे में अपने हित के लिए संघर्ष करने वाली महिला नेता को ही कर्मचारी अपने विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। अब तक आम आदमी पार्टी द्वारा जहां 10 सीटों पर प्रत्याशियों कि घोषणा की है, वही 80 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के सैकड़ों ठेका कर्मचारियों ने एक बैठक रखकर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा तरुणा साबे को विधायक पद हेतु अपना प्रत्याशी बनाये जाने की स्थिति में परिवार सहित अपने समर्थन करने का ऐलान किया है। 

इस समर्थन करने वाले कर्मचारियों में 500 ठेका कर्मचारियों के अतिरिक्त हजारों संविदा कर्मचारी भी शामिल हैं। कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अरविंद केजरीवाल से अपने लिए संघर्ष करने वाली नेत्री तरुणा साबे को चुनावी मैदान में उतारने की मांग की है।


अन्य पोस्ट