दन्तेवाड़ा
राष्ट्रीय पोषण माह में अनेक आयोजन
23-Sep-2023 1:59 PM

दंतेवाड़ा, 23 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा इस वर्ष भी राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व वर्षों में जिले में आयोजित पोषण माह, पोषण पखवाड़ा में विभिन्न सहयोगी विभागों का सकिय एवं परिणाम मूलक सहयोग प्राप्त होता रहा है। उपरोक्तानुसार इस वर्ष भी विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए जिला, विकासखण्ड, परियोजना, ग्राम स्तर एवं प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य थीम सुपोषण भारत, संस्कार भारत, सशक्त भारत, है। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिला, स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 27 सितम्बर को प्रात: 11 बजे जिला ग्रंथालय दन्तेवाड़ा में किया जाएगा।